रांची, जनवरी 31 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के सदाबहार चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को खिजरी के पूर्व विधायक स्व. उमराव साधो कुजूर की 83वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सनातन रीति रिवाज से खिजरी के पाहन धोड़ेया पाहन और पइनभोरा बिरसा पाहन ने पूजा-पाठ किया। पूर्व विधायक की धर्मपत्नी तुलसी कुजूर सहित अन्य अतिथियों ने पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि लाल कालीशरण नाथ शाहदेव ने कहा कि खिजरी गांव और खिजरी विधानसभा के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार और जुझारू नेता ने इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं चतरा के ग्राम प्रधान किष्टो कुजूर ने कहा स्व. उमराव साधो कुजूर खिजरी विधानसभा के सबसे ईमानदार और जुझारू विधायक रहे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक स्व. उमराव साधो कुजूर के सहयोगी रहे चेरब...