गया, मार्च 13 -- खिजरसराय थाना क्षेत्र के नौ माइल स्थित गणपति पेवर ब्लॉक प्लांट के गोदाम और और कार्यालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर, कैमरा, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। हालांकि पास के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरों की सारी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि एक ब्लैक स्कॉर्पियो सवार पांच लोग पहले पास के गोदाम में गए, लेकिन वहां ग्रामीणों की जगह होने का एहसास होने पर वापस लौट गए और यहां आकर घटना को अंजाम दिया । अईमा पंचायत के पूर्व मुखिया का है पेवर ब्लॉक प्लांट उक्त प्लांट अइमा पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र पासवान का बताया जाता है। नागेंद्र पासवान सरकारी स्तर पर भिंडर भी है जो ब्लॉक परियोजित योजनाओं में सामग्री की डिलीवरी करते हैं घटना की जानकारी नागेंद्र पासवान को गुरुवार क...