गया, मार्च 6 -- खिजरसराय थाना क्षेत्र के अइमा पुल पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कार सवार सभी लोग गया से शादी समारोह में शामिल होने नालंदा के हिलसा जा रहे थे। इसी बीच कार डिवाइडर से टकरा गई। घायलों में नीरज कुमार भदानी और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी हिलसा के रहने वाले हैं। डब्ल्यू कुमार और उसकी पुत्री निधि कुमारी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के रहने वाले हैं। सरिता कुमारी पावापुरी, शिवांश कुमार बिहार शरीफ के रहने वाले हैं। पुलिस कार को जब्त कर थाना लायी है...