गया, जुलाई 2 -- खिजरसराय थाना क्षेत्र के कुंवर बीघा गांव में बुधवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, अविनाश कुमार (40) ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजार रहा था। पोल के संपर्क में आते ही वह गिर कर बेहोश हो गया। आसपास रहे लोगों ने ट्रासफॉर्मर से बिजली को काटता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बिजली काटी उसके बाद अविनाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम अविनाश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी पत्नी शव से लिपटकर रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। ग्रामीणों ने घटना...