गया, जुलाई 9 -- खिजरसराय प्रखंड के होरमा और जमुआमा पंचायत में सोमवार को हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। होरमा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें कुल 942 मतदाताओं में से 518 लोगों ने मतदान किया। इसके लिए दो बूथ बनाए गए थे। वहीं, जमुआमा पंचायत के वार्ड संख्या 16 में पंच पद के लिए उपचुनाव कराया गया, जिसमें 659 मतदाताओं में से 286 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन ने बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...