गया, जून 22 -- खिजरसराय थाने में शिकायत करने आए बुजुर्ग से थाने के बाहर 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। बुजुर्ग रामचंद्र यादव से नीमचक बथानी थाने में जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने के नाम पर स्कॉर्पियो में बैठाकर 15 हजार रुपये की ठगी की गई। गौरतलब है कि खिजरसराय थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के प्रमोद सिंह से बहोरमा के रामचंद्र यादव ने ट्रैक्टर खरीदा था, जिसमें 25 हजार रुपये बाकी रह गये थे। ट्रैक्टर मालिक प्रमोद सिंह की सूचना पर नीमचक बथानी थाने के पुलिस ट्रैक्टर को अपने साथ ले गई। इसी को लेकर रामचंद्र यादव खिजरसराय थाने में गुहार लगाने पहुंचे थे और प्रमोद सिंह को बुलाकर गाड़ी के पैसा देने को तैयार थे। गाड़ी अपने नाम पर ट्रांसफर करवाने की बात कह रहे थे। इसी बीच ठग रामचंद्र यादव को बुलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी छुड़ाने के नाम पर 15 हजार...