गया, मार्च 12 -- सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी नौआ बाग के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर नगीना यादव (40) की हत्या कर दी। वह सरबहदा थाना क्षेत्र के बैजना गांव के स्व. जगदीश यादव का पुत्र था। किस कारण अपराधियों ने नगीना को गोली मारकर हत्या की है अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहन के घर से पैदल लौट रहा था नगीना ग्रामीणों के अनुसार, नगीना यादव अपनी बहन के घर पचाय आया हुआ था और वहीं से वह पैदल अपने घर बैजना लौट रहा था। इसी बीच अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल के पास पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने घटनास्थल को किया सील घटना की जानकारी मिलने के बाद नीमचक बथानी डीएसपी सहित सरबहदा थाने की पुलिस पहुंची और घटनास्थल को सील कर करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध ...