मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- नववर्ष के पहले पर्व मकर संक्रांति का पर्व जनपदभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। सूर्य देव के उत्तरायण होने के इस पावन अवसर पर सुबह से ही शहर, कस्बों व गांवों के मंदिरों और शुकतीर्थ व रामराज स्थित घाटों पर श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। गंगा-जमुनी तहजीब में यह पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक बना, जहाँ हर वर्ग के लोगों ने मिलकर सेवा कार्यों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुबह स्नानादि के बाद सूर्य की उपासना कर तिल और गुड़ का दान किया गया। भीषण ठंड के बावजूद शहर में सेवा का जज्बा कम नहीं हुआ। जगह-जगह पूजा अर्चना, यज्ञ कर भंडारे आयोजित किए गए। असहाय और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने कंबल, गर्म कपड़े, रेवड़ी और मूंगफली का दान किया। मकर संक्रांति से मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस दिन के...