किशनगंज, अप्रैल 28 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के डुमरिया वार्ड संख्या 30 में महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम रविवार को खिचड़ा महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया । कार्यक्रम की शुरुआत 24 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ की गई थी।जिसे लेकर शुक्रवार व शनिवार को संकीर्तन का आयोजन किया गया।बंगाल से आए कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी गई।बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। पिछले तीन दिनों से सुबह से ही मंत्रोचार का आयोजन चल रहा था। चारों तरफ वातावरण भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ था। कार्यक्रम स्थल व आसपास हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज गूंज रही है। साथ ही कलाकारों द्वारा रासलीला दिखाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया गया था।अंतिम दिन रविवार को महाप्रसाद वितरण के आयोजन में श्रद्धालु ...