अयोध्या, जनवरी 21 -- भेलसर । रुदौली बार एसोसिएसन के अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन व उनकी टीम की ओर से तहसील परिसर में समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय रुदौली के जज हिमांशु ने कहा खिचड़ी भोज भारतीय संस्कृत मे एकता की मिशाल कायम करती है जिसमे गरीब अमीर एक साथ भोजन कर आपसी भाई चारे कायम करते है। खिचड़ी भोज में एसडीएम रुदौली संतोष कुमार, नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला, सहायक उपनिबंधक रुदौली विनोद वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, उपनिरीक्षक युवराज सिंह,चेयरमैंन रुदौली जब्बार अली, पूर्व अध्यक्ष साहब सरन वर्मा, मो. फहीम खान, रमेश कुमार, अनिल मिश्रा, अब्दुल जब्बार, अब्डुल हई , इम्तियाज़ अहमद , संत राम रावत सहित आदि लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...