महाराजगंज, जनवरी 20 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रान्ति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी मेले का आयोजन हर्षोल्लास से पूरा हुआ। 14 जनवरी की आधी रात से शुरू हुआ मेला 18 जनवरी तक चला। इस मेले में पुलिस की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने मेले में गुम हुए 50 बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाया। चौक के खिचड़ी मेले में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी चढ़ाई गई। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया गया। मेले के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में वर्दीधारी व सादे वस्त्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर पर...