गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास भवन में बुधवार को आयोजित बैठक में गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रान्ति मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने मेला की तैयारियों से सबंधित कार्यों के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी। यह निर्देश दिया कि गोरखनाथ मंदिर के आसपास किए जा रहे निर्माण कार्यों को मेला शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाए ताकि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रान्ति का मेला गोरखपुर अंचल का सबसे बड़ा मेला होता है, जिसके दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से भी करायी जाए। इसके साथ ही पुलिस भी जगह-जगह तैनात रहे। नगर निगम की ओर से अस्...