संतकबीरनगर, जनवरी 16 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। मगहर के परम्परागत खिचड़ी के मेले का उद्घाटन कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास व नगर चेयरमैन अनवरी बेगम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। श्रद्धालुओं को खिचड़ी चढ़ाने में कोई समस्या न हो इसकी पूरी तैयारी नगर प्रशासन व कबीर मठ के लोगों ने कर ली है। जिनको अलग अलग जिम्मेदारियां बांट दी गई है। मेले का उद्घाटन करते हुए महंत विचार दास ने कहा कि खिचड़ी सात्विक और आसान भोजन होता है। खिचड़ी चढ़ाना एक भारतीय परंपरा है। सद्गुरु कबीर ने सदैव प्रेम,मानवता और साम्प्रदायिक एकता की बात की है। उनकी वाणी को आत्मसात कर जीवन को सुखमय बना सकते हैं।इसके साथ ही उनकी वाणी अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है।आज के परिवेश में कबीर के वाणी की बहुत महत्ता है। उन्होंने लोगों में प्रेम, करुणा, दया का भाव जगे ऐसी अपेक्षा ...