सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। खिचड़ी मेला को लेकर सिद्धार्थनगर डिपो ने 25 स्पेशल बसों का इंतजाम कर रखा है। मेला स्पेशल के नाम पर मंगलवार से बसें चलने लगी हैं लेकिन दिक्कत यह है कि जितने यात्री मिलने चाहिए वह नहीं मिल पा रहे हैं। डिपो के पास 50 बसों का बेड़ा है। पड़ोसी जिले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर खिचड़ी चढ़ाने की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा है। जिले से तमाम लोग खिचड़ी चढ़ाने के लिए गोरखपुर जाते हैं। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सिद्धार्थनगर डिपो ने स्पेशल बसों का इंतजाम कर रखा है। सिद्धार्थनगर डिपो से 20 जबकि बांसी रोडवेज से पांच मेला स्पेशल बसें लगाई गई हैं। उसके जाने का समय निर्धारित नहीं है। जब भी यात्री पहुंच जाएं उसे रवाना कर दिया जा रहा है। मेला स्पेशल के अलावा ...