गोरखपुर, जनवरी 5 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) पर्व को देखते हुए श्रद्धालु यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए 05016/05015 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन 10 फेरों के लिए किया जाएगा। साथ ही 18 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पकंज कुमार सिंह ने बताया कि मेला अवधि में गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर स्टेशन के बाहरी परिसर में यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉग स्क्वाड की टीम स्टेशन परिसर में समय-समय पर चेकिंग करेगी। साथ ही ड्रोन कैमरा से स्टेशन परिसर की निगरानी क...