गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता आगामी खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं। गोरखनाथ मंदिर की ओर आने वाले मार्गों पर कुल 15 स्थानों को पार्किंग के रूप में चिह्नित किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र डॉ. एस. चनप्पा और एसएसपी राजकरन नय्यर ने बुधवार को चार प्रमुख पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने भगवती इंटर कॉलेज, पुल के पहले आरपीएफ परिसर, पुल के पार दाहिने तरफ खाली मैदान सहित भीड़ वाले स्थानों का जायजा लिया। डीआईजी डॉ. चनप्पा ने पार्किंग में प्रवेश-निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, दिशा-सूचक बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त ...