सहारनपुर, जनवरी 14 -- श्री राधानवरंगी लाल जी का खिचड़ी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ प्रतिदिन की तरह मनाया गया। इस दौरान बुधवार को प्रात: ठाकुरजी को किशमिश, दाल, चिरौंजी, पिस्ता, अदरक और जलेबी, केसर दूध सहित सौ रुचिकारी मीठी खिचढ़ी का भोग लगाया गया। प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव में ठाकुरजी का छदम भेष, मंगला आरती और श्रृंगार दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कोहरे और भीषण ठंड को मात देकर मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के सेवाधिकारी नवनीत लाल गोस्वामी ने बताया कि खिचड़ी उत्सव में रोजाना ही पदावलियों का गायन किया जाता है। बताया कि भीषण ठंड होने पर भी खिचड़ी की पदावली सुनने के लिए पड़ोसी जनपदों से श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर श्रीजी के विलक्षण दर्शन से भटके मन को न केवल शांति मिलत...