लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर के श्री हरिद्वारी वैश्य समाज में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रस्तावित खिचड़ी भोज कार्यक्रम को लेकर उस समय तीखा आक्रोश फैल गया, जब समाज की धर्मशाला उपलब्ध कराने से समिति अध्यक्ष ने साफ इनकार कर दिया। समाजसेवी आदित्य गुप्ता और अनूप गुप्ता ने बताया कि पिछले माह संपन्न हुए श्री हरिद्वारी वैश्य समिति के चुनाव में गंभीर अनियमितताएं हुई थीं, जिसके विरोध में पुनः चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर समाज में जनमत अभियान चलाया जा रहा है। उनका दावा है कि अब तक करीब 1265 सजातीय लोग लिखित रूप में इस मांग का समर्थन कर चुके हैं। इसी जनमत अभियान के तहत 21 जनवरी को समाज के लोगों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन प्रस्तावित किया गया था। आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए समाज की धर्मशाला के उपयोग की अनुमति मांगी, लेकिन ...