छपरा, सितम्बर 22 -- रसूलपुर/एकमा। कामेश्वर सिंह को टिकट मिल गया,,, तो मैं संन्यास ले लूंगा। एकमा विधान सभा के जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय है। बताया जाता है कि कुछ यूट्यूबर की बातचीत में जब पूछा गया कि एकमा विधान सभा से लोजपा (रा) नेता कामेश्वर सिंह मु्न्ना को टिकट मिला तो उनकी क्या रणनीति होगी,इस पर पूर्व विधायक धूमल ने से कहा कि तो मैं संन्यास ले लूंगा। इसके पहले बातचीत करते धूमल ने कहा कि टिकट तो जनता देती है। बताया जाता है कि जदयू पार्टी के किसी कार्यक्रम में शरीक होने गये पूर्व विधायक धूमल सिंह से बार- बार एक ही सवाल दुहाराने पर उन्होंने संन्यास लेने की बात कह दी। कार्यकार्ताओं की मानें तो यह एक व्यंग्य भी हो सकता है। एकमा विधानसभा...