मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्पुरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में कुछ ऐसी दुकानें हैं, जो अपनी स्वादिष्ट व्यंजन, लस्सी, मिठाई, मालपुआ आदि कि लिए प्रसिद्ध हैं। वैसे यहां खाने पीने की सामग्रियां पूरे वर्ष मिलती हैं, मगर त्योहारों में मांग बढ़ जाती है। यहां से लोग पैकिंग करा घर भी ले जाते हैं। हरिसभा चौक पर बेसन की अमृति का स्वाद लेने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। छोटी कल्याणी चौक की जलेबी का स्वाद और आकार लोगों को खासा पसंद आता है। माखन साह चौक व धर्मशाला चौक का मालपुआ शहरवासियों के लिए खास होता है। होली में माखन साह चौक पर विशेष तैयारी की जाती है। छोटी सरैयांगज में दहीबाड़ा, घी की बनी जलेबी काफी लोग पसंद करते हैं। सरैयागंज चौक का ढोसा और धर्मशाला चौक का लस्सी भी प्रसिद्ध है। होली में अखाड़ाघाट के मोरब्बा और नगर थाना के निकट की प्याजी भी लो...