जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- जमशेदपुर। खासमहाल चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय जमशेदपुर के बीच सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को मंगलवार को तोड़ा जाएगा। जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर इसकी सूचना दे दी है। सभी अतिक्रमणकारियों को 22 सितंबर की शाम 5 बजे तक अपना अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसकी सूचना सभी अतिक्रमणकारियों को लाउडस्पीकर से घूम-घूमकर दे दी गई थी। हालांकि किसी के अतिक्रमण हटाने की सूचना नहीं है। अतिक्रमण हटाने का आदेश धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार को दिया था। इससे पूर्व 4 अगस्त को भी अतिक्रमण हटाने का आदेश निकाला गया था। परंतु उसी दिन पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो जाने से अतिक्रमण हटाओ अभियान को स्थगित कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...