देवघर, नवम्बर 6 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी बाजार के हटिया परिसर अवस्थित सरकारी तालाब की जमीन पर भू-माफिया की नजर पड़ गई है। गैरमजरूआ खाता संख्या- 34 व दाग नंबर 63 में स्थित खासबांध के रूप में ऑनलाइन खतियान में दर्ज है। कुल रकवा 1.95 एकड़ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह खास बांध है व पालोजोरी के लोगों के लिए जनोपयोगी है। लेकिन वर्तमान में यह तालाब आधे एकड़ से भी कम भूमि पर दिख रहा है। भू-माफियाओं की नजर खास बांध में लग गई है, भू-माफिया सुनियोजित तरीके से खास बांध के नेचर में बदलाव कर इसमें मिट्टी , कूड़ा-कचरा व कई तरह के अपशिष्ट सामग्री डालकर इसकी आकृति छोटा करने में जुटे हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि यह तालाब मात्र आधे एकड़ से भी कम भूमि में दिख रहा है। भू-माफियाओं के इस रवैए को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर शि...