प्रयागराज, मई 18 -- इलाहाबाद संग्रहालय में रविवार को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खास दिन के लिए संग्रहालय प्रशासन ने दर्शकों को निशुल्क प्रवेश का मौका दिया था तो उसका उत्साह संग्रहालय परिसर में दिखाई दिया। जहां दिनभर संग्रहालय की गैलरी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही। संग्रहालय प्रदेशों पर आधारित स्टोरी टेलिंग और म्यूजियम टू प्रोटेक्ट कल्चर एंड हेरिटेज विषय पर संवाद प्रतियोगिता हुई। स्टोरी टेलिंग में इल्मा हाशमी अव्वल रहीं, आरूती केसरवानी दूसरे व रौनक तीसरे स्थान पर रहे। डिबेट में युगांक तिवारी पहला, अन्वेशा ने दूसरा व आस्था मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इविवि के संस्कृत विभाग की डॉ. मीनाक्षी जोशी, रूचि, इंस्टीट्यूट की डॉ. रूचि मित्तल ने विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। रेंडम क्विज प्रतियोगित...