नई दिल्ली, जून 18 -- Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में विश्वास कुमार रमेश नामक शख्स का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। उन्हें छोड़कर बाकी विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई। रमेश के जिंदा बचने पर तरह-तरह की थ्योरी सामने आ रही है। हालांकि, उन्होंने भी इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि विमान के क्रैश होने के बाद वह कैसे गैप से निकलकर बाहर आए। अब इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दरअसल, विमान जहां क्रैश होकर गिरा, वहां मिट्टी ढीली थी और उसकी वजह से ही विश्वास की जान बच सकी। जब तक विश्वास विमान से बाहर निकलते, तब तक उसमें आग भी नहीं लगी थी। यह सबकुछ चंद सेकंड्स के बीच में ही हुआ। शीर्ष सूत्रों ने विश्वास कुमार रमेश के चमत्कारिक रूप से जिंदा बचने के पीछे वजह बताई है। विमान दो बिल्डिंग के बीच उस सं...