रामगढ़, मई 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को सुंदरनगर पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ने और संचालन सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने किया। इसमें केंद्रीय महासचिव विजय साहू, केंद्रीय सचिव सतीश सिन्हा, जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, कौलेश्वर गंझू, भुवनेश्वर महतो, हरिरत्नम साहू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से सांसद मनीष जायसवाल द्वारा कथित रूप से पार्टी विरोधी लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजसू पतरातू और बड़कागांव क्षेत्र की मजबूत राजनीतिक ताकत है, लेकिन इसके बावजूद आजसू की उपेक्षा कर विरोधी और व्यावसायिक लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है, जो अनुचित है। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह गिरिडीह में सांसद चंद...