रामगढ़, नवम्बर 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल की हृदयस्थली भुरकुंडा के मेन रोड पर रोज़ाना लगने वाला जाम मंगलवार को हंगामे का रूप ले लिया। जाम हटाने पहुंचे थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता से एक कार सवार भिड़ गया और सरेआम उन्हें सस्पेंड कराने की धमकी देने लगा। मंगलवार को भुरकुंडा मेन रोड पर प्रतिदिन की तरह जाम की स्थिति बनी हुई थी। आड़े-टेढ़े खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कारण दो स्कूल बसें भी जाम में फंसी हुई थी। हॉर्न के शोर से राहगीर परेशान थे। इसी बीच भुरकुंडा पुलिस की टीम पहुंची। सादे वर्दी में मौजूद थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता जाम हटाने में जुटे थे और लोगों से वाहनों को लाइन में चलाने की अपील कर रहे थे। इसी दौरान एक वैगन आर चालक को लेन में चलने को कहा गया, जिस पर वह भड़क गया। चश्मदीदों के अनुसार, चालक के साथ उसमें सवार एक व्यक्...