उरई, नवम्बर 11 -- फोटो परिचय, 11ओआरआई, 14, उरई में स्थलीय सर्वे कर मौका मुआयना करते ईओ व जलनिगम के अफसर, 15, शहर में टंकियों के साथ पाइप लाइन बिछाने के लिए तैयार किया गया नक्शा। उरई।महावीर यागिक शहर में लंबे अरसे से चली आ रही पेयजल किल्लत का जिला प्रशासन ने हल ढूंढ लिया है। चाक चौराहों से लेकर गली मोहल्ले यानि हर एक कोने को पेयजल से आच्छादित करने के लिए जल निगम ने पालिका के सहयोग से लंबी चौड़ी कार्य योजना बनाई है। अमृत 2.0 योजना से होने वाले कार्य में करीब दो सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें दर्जन भर से टंकियों के अलावा टयूवबेल और 400 किमी तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से हैदराबाद की कंपनी को काम मिला है। तीन साल के इस प्रोजेक्ट पर संस्था ने जलनिगम के साथ काम प्रारंभ कर दिया है। शहर में पेयजल की समस्या कोई नई बात नहीं ...