भभुआ, अक्टूबर 30 -- दर्जनभर प्रत्याशियों में चुनाव मैदान में तीन महिला प्रत्याशी पुरुषों को दे रहीं टक्कर पूर्व विधायक संगीता कुमारी, जिप सदस्य गीता देवी व नीतू कुमारी रोज कर रहीं प्रचार (पटना का टास्क) मोहनियां, एक संवाददाता। मोहनियां विधानसभा क्षेत्र के कुल 12 प्रत्याशियों में तीन महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं, जो खास अंदाज में वोट मांग रही हैं। इन प्रत्याशियों में पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी, जनसुरज पार्टी से जिला पार्षद गीता देवी व आजाद समाज पार्टी से नीतू कुमारी शामिल हैं। पुरुष प्रत्याशियों के मुकाबले कहीं से भी इनका चुनाव प्रचार कमजोर नहीं दिख रहा है । जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी बड़े नेता का यहां कार्यक्रम नहीं हुआ है। फिर भी ...