रांची, मई 9 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के विभिन्न जिलों में खास महाल की जमीन पर पूर्व से निर्मित रिहायशी मकान, व्यावसायिक दुकान की लीज नवीकरण में आ रही परेशानियों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ तथा नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की उपस्थिति में उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, भू-राजस्व सचिव चंद्रशेखर तथा वन विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दीकी उपस्थित थे। इस दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने लीज नवीकरण के लिए भुगतान की जाने वाली सलामी राशि को घटाने, लीज भूमि को बंधक रखने का प्रावधान, आवासीय तथा व्यावसायिक लीज में बहुमंजिला मकान बनाने की अनुमति, लीज नवीकरण अन्तरण तथा लीज प्रयोजन में परिवर्तन की प्रक्रिया नि...