जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर।खासमहाल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान फिलहाल टल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की वजह से धोषित तीन दिन के राजकीय शोक एवं दो दिन तक सभी कार्यालयों को बंद करने के आदेश की वजह से यह इसे टाला गया है। यह जानकारी जमशेदपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) सह अतिक्रमण हटाओ अभियान के वरीय दंडाधिकारी मनोज कुमार ने यह जानकारी दी।दरअसल अतिकमण हटाने के लिए जेसीबी मंगा ली गई थी। कर्मचारी भी बाहर निकल गये थे। परंतु सीओ को राजकीय शोक की घोषणा व दो दिन कार्यालय बंद रहने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें वापस बुला लिया। हालांकि अब यह अभियान कब चलेगा, कहना मुश्किल है, क्योंकि धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी का पद खाली चल रहा है, जिन्होंने पहले अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। टाटानगर स्टेशन-हाता रोड में खास महाल चौक से प्रखंड स...