जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर। खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। रथ यात्रा से पूर्व परंपरा अनुसार 11 जून को स्नान पूर्णिमा के अवसर पर 108 कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के संरक्षक मुनमुन चक्रवर्ती ने दी। उन्होंने बताया कि यह कलश यात्रा सुबह 9 बजे खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रस्थान कर गोलपहाड़ी स्थित शिव मंदिर तक जाएगी। मुनमुन चक्रवर्ती ने क्षेत्र की माता-बहनों से विशेष रूप से इस धार्मिक यात्रा में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है और इसमें अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी अपेक्षित है। इसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर कमेटी के चेयरमेन श्याम...