बोकारो, नवम्बर 8 -- करगली/भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ कमांडेंट लक्ष्मी नारायण नारायण के निर्देश पर कोयला चोरी व चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान लगातार जारी है। पांचवें दिन शुक्रवार को 4 मोटर साइकिल खासमहल व अमलो से बरामद कर संबंधित थाना में सौंपा गया। पांच दिनों में 24 मोटर साइकिल बीएंडके व ढोरी एरिया के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा अवैध कोयला भी बरामद किया गया। मालूम हो कि कमाण्डेंट के निर्देशानुसार एक उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में चार विशेष टीमों का गठन किया गया है। क्यूआरटी और सटीक खुफिया इनपुट की सहायता से इन टीमों ने लगातार रात के समय एम्बुश लगाकर विशेष छापामारी अभियान चलाया जिसमें सफलता मिल रही है। अभियान के दौरान कोयला तस्कर मोटर साइकिल छोड़कर पास के जंगल या गांव में भाग निकले। कमांडेंट ने बताया कि मोटर साइक...