बोकारो, जून 10 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत एकेकेओसीपी यानी खासमहल-कोनार परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल प्रबंधन का रवैया एवं स्थानीय प्रबंधन के उदासीन रवैये के खिलाफ ऑपरेटरों सहित सभी वर्करों ने अनिश्चितकाल के लिए सोमवार को काम ठप कर दिया। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह से वार्ता होने के बाद शाम को केएसएमएल प्रबंधन से स्थानीय यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता हुई। जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक नामित जैन ने लिखित आश्वासन देकर बकाया पांच दिनों के वेतन को आगामी 10 जुलाई तक भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी मजदूर अपने अपने काम पर चले गए। इससे पहले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार ने कहा कि बिना ...