संभल, अगस्त 30 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव खासपुर में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने सड़क पर तेंदुए को देखा। जानकारी के अनुसार, नये गांव निवासी विनीत और ओवरी निवासी फुरकान अली बाइक से ओबरी-खासपुर-मढ़न मार्ग पर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में तेंदुआ आ गया। उसकी गुर्राहट सुनकर दोनों घबरा गए और तुरंत खासपुर गांव के लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ने से पहले ही किसी ने डायल 112 पुलिस को खबर कर दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो तेंदुआ अब भी खड़ा था, लेकिन बाद में खेतों की ओर चला गया। डायल 112 पुलिसकर्मी ने बताया कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। अगर हमला करता तो सबसे पहले पुलिसकर्मी ही शिकार बन सकते थे। लेकिन तेंदुआ केवल गुर्राता रहा और फिर खेतों की ओर चला गया...