बांका, जुलाई 27 -- बांका, निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के दक्षिणी कटेली पंचायत अंतर्गत खावा गांव में शनिवार को एक 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। महिला का शव घर से सौ मीटर दूरी पर एक महुआ पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान अजय यादव की पत्नी पुनीता देवी के रूप में हुई है।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही बांका के एसडीपीओ अमर विश्वास, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, फॉरेंसिक विशेषज्ञ सीआईडी के पवन प्रजापति और जिला मोबाइल एफएसएल की प्रभारी वरीय फॉरेंसिक वैज्ञानिक आकांक्षा दीक्षित और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर कई साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने पेड़ के आसपास में गहन जांच की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा...