लखीसराय, दिसम्बर 26 -- कजरा। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्र टोला गांव निवासी गौरी डीलर की 110 वर्षीय माता का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग महिला लंबे समय से सामान्य वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से ग्रसित थीं। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई पीढ़ियों को फलते-फूलते देखा और गांव के सामाजिक जीवन में उनका विशेष स्थान रहा। निधन की सूचना मिलते ही खावा राजपुर पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि रूदल महतो, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जवाहर महतो, सरपंच सकलदेव महतो, उमाशंकर महतो सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे। सभी ने मृत आत्मा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। सरपंच सकलदेव महतो ने कहा कि दिवंगत महिला गांव क...