शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में कम नामांकन वाले परिषदीय स्कूलों के विलय के बाद खाली हो रही इमारतों में अब बालवाटिका शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। 15 अगस्त से इन स्कूलों में बालवाटिका का संचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए दिव्या गुप्ता के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और एक सप्ताह के भीतर सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने कहा कि बालवाटिका में पांच से छह साल के बच्चों को नामांकित कर गुणवत्तापूर्ण पूर्व प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। निर्देश दिए गए हैं कि खाली हुए स्कूलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द पूरा कराया जाए। बच्चों के लिए स्टेशनरी, रंग, पेंसिल, ख...