लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गई। अब वह लोग जा रहे हैं जो सभी पर्व खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को चारबाग स्टेशन पर जाने वालों की अपेक्षा लौटने वालों की भीड़ रही। बीते दिनों की तुलना में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही। 26 फरवरी तक ही प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। वापसी में ट्रेनों में श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे महाकुंभ स्नान करके लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा और सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने प्रयागराज में मोर्चा संभाला रखा है। गुरुवार शाम चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी, यात्रियों ...