फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान जुआ खेलते तीन लोगों को दबोच लिया। मौके से नकदी बरामद की गई। कोतवाली के उप निरीक्षक बलवीर सिंह पुलिस टीम के साथ अपराध नियंत्रण व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चिलौली गांव स्थित एक व्यक्ति की गोदाम के पीछे खाली मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नाथू हुसैन उर्फ इकरार निवासी प्रेमनगर, अजीत निवासी घसिया चिलौली और इरशाद निवासी कलाखेल बताए। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अलग-अलग नकदी बरामद हुई। साथ ही मालफड़ से 280 रुपये और 52 ताश के पत्ते मिले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर...