हरदोई, जुलाई 16 -- माधौगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर कंजड़पुरवा में सोमवार करीब साढ़े तीन बजे खाली पड़े मकान के अंदर मृत युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गौरा निवासी 45 वर्षीय गुड्डू के रूप में शिनाखत हुई। गांव के लोगों ने बताया कि परिवार लोग कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं। तन्हा व अविवाहित होने के चलते वह माधौगंज कस्बे के आसपास दौलतयारपुर में रहकर गुजारा कर रहा था। होली या दीपावली पर्व पर वह खुद के गांव आता था। अचानक उसका शव मिलने से लोगों में हड़कम्प मच गया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि खाली पड़े मकान से शव बरामद हुआ है7 पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटना की वजह पता चल सकेगी। युवक के शव मिलने के बाद तरह-तरह की ...