बदायूं, नवम्बर 9 -- उसहैत क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम को घर के बाहर खेल रही 11 वर्षीय मासूम के साथ किशोर ने दुष्कर्म किया। देर शाम जब बच्ची घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आरोपी किशोर को मासूम के परिजनों ने भागते हुए देखा। कुछ दूरी पर बच्ची बदहवास हालत मे मिली। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। घटना उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले वाली पीड़ित के पिता ने बताया कि वह शाम आठ बजे अपनी किराने की दुकान पर बैठा था, तभी उसकी पत्नी ने फोन करके बताया कि बेटी घर पर नहीं है। वह दुकान बंद कर तुरंत घर पहुंचा। बेटी की तलाश शुरू कर दी। गांव के ही किशोर को खाली पड़े मकान से भागते हुए देखा। कुछ देर बाद खाली मकान के पास बच्ची रोती म...