प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज के नेहरू पार्क मुहल्ला स्थित एक खाली मकान में गुरुवार देर रात एक युवक की आग से जली लाश मिली। इससे आसपास रहने वाले लोगों में खलबली मच रही। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। नेहरू पार्क मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार देर रात ज्ञान नामक व्यक्ति के मकान से धुआं उठा देखा, तो मौके पर पहुंचे। कमरे में एक युवक की लाश जल रही थी। इससे लोग घबरा गए और तत्काल धूमनगंज पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का चेहरा और अन्य हिस्सा काफी हद तक जल चुका था। पुलिस ने मकान के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मकान काफी दिनों से खाली पड़ा है।...