कन्नौज, अगस्त 7 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के दौलीखाती गांव में खाली पड़े एक मकान में मंगलवार की रात चोरो ने लाखों की कीमत का जेवरात व नगदी चोरी कर ली। जानकारी होने पर पहुंचे गृहस्वामी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दौलीखाती गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र रमेश चंद्र की पत्नी बेबी अपने दो दिन पहले अपने मायके तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार गांव गई थी। मंगलवार को सुशील कुमार भी घर पर ताला लगाकर अपनी ससुराल चले गए। मध्य रात्रि अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गए। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का गेट तोड़कर लाकर का तोड़ दिया। चोरो ने अलमारी में रखे करीब पांच लाख की कीमत के जवेरात व 40 हजार की नकदी पार कर दी। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पर सुशील भी अपने घर प...