मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- नरायनपुर,मिर्जापुर। विकास खंड नरायनपुर ग्रामसभा नरायनपुर में नल जल की सप्लाई के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर की गई बोरिंग बैठ जाने से जलापूर्ति बाधित हो गया हैं। पानी के अभाव में बिलबिलाए ग्रामीणों ने बुधवार को खाली बर्तन लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द नई बोरिंक करवाकर जलापूर्ति चालू नहीं किया गया तो उपभोग्ता सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजलापूर्ति एक महीने से बाधित है। दूसरे के निजी बोर,हैंडपंप से पानी का जुगाड़ कर किसी तरह से गलातर कर रहे हैं। विद्यालय की पानी टंकी से नरायनपुर और भभुआर गांव के सैकड़ों घरों में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन बोर के फेल होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आरोप है कि 15 दिन पहले जेई ने निरीक्षण ...