जमुई, दिसम्बर 1 -- जमुई, एक प्रतिनिधि साईिकल यात्रियों द्वारा रविवारीय पर्यावरण कार्यक्रम के 517 वें क्रम में लोगों से अपने आसपास की खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण करने की अपील करते श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से नगर परिषद भ्रमण करते हुए विठलपुर पहुंची। जहां ग्रामीणों के साथ तीन खाली जमीन पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए गुंजन मिश्रा ने बताया कि पूर्व में मंच द्वारा इस ग्राम में लंबे समय से खाली पड़े तीन चार स्थानों पर पौधारोपण किया गया था। जहां अब पेड़ बढ़ के एक बगीचा का रूप ले चुका है। मंच से जुड़े सदस्य रामप्रवेश कुमार और शिवम् कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर सरकारी व निजी भूखंड खाली पड़े हैं, जिन पर वृक्षारोपण कर न केवल पर्यावरण को मजबूत किया जा सकता है बल्कि गर्मी और जल संकट की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। इस...