बगहा, नवम्बर 12 -- बगहा। बगहा विधानसभा में मंगलवार को विधानसभा के दुसरे चरण में जमकर वोटों की बारिश हुयी। सुबह से ही लोगो में मत देने का उत्साह देखने को मिला। लोगो के उत्साह का आलम यह था कि खेतो में धान की फसल कटने के बाद यूं ही पड़ी रही, खेत-खलिहान खाली रहे लेकिन मतदान केन्द्र वोटर के कारण गुलजार रहा। बगहा विधानसभा के पारनगर मतदान केन्द्र संख्या 93 पर सुबह के 8 बजे लोगो की कतार लगी हुई थी। 838 मतदाताओं वाले इस बुथ पर उस समय कतार में करीब 100 लोग खड़े थे जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उससे आगे बढ़ने पर चखनी रजवटिया के पंचायत भवन में मतदान केन्द्र संख्या 194 पर समय करीब 09 बजेकर 42 मिनट पर 203 ने अपने मत का प्रयोग किया था। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 887 है। यहां 40 फीसदी के करीब मतदान हो चुका था। थोड़ा सा आगे बढ़ने पर मतदान केन्द्र संख्या 1...