अमरोहा, अगस्त 24 -- स्वास्थ्य विभाग में नौ एसीएमओ व छह डिप्टी सीएमओ समेत कुल 15 प्रशासनिक पदों में से 13 लंबे समय से खाली पड़े हैं। एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ के पद खाली होने से विभाग में प्रशासनिक कार्य ठप पड़े हैं। शासन को बार-बार डिमांड भेजने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ के अलावा नौ एसीएमओ व छह डिप्टी सीएमओ समेत कुल 16 प्रशासनिक पद हैं। स्वीकृत पदों के सापेक्ष विभाग में केवल एक एसीएमओ व एक डिप्टी सीएमओ की ही विभाग में फिलहाल तैनाती है। बाकी 13 पद विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हैं। इनमें रिटायरमेंट के बाद चार एसीएमओ के पद सालभर में ही खाली हुए हैं। तब से अब तक भी विभाग में न तो किसी एसीएमओ और न ही डिप्टी सीएमओ की ही तैनाती हुई है। इसके चलते विभाग में बेहद जरूरी प्रशासनिक कार्य ठप पड़े हैं। वर्क लोड बढ़ने क...