मथुरा, अक्टूबर 8 -- थाना छाता पुलिस ने गश्त के दौरान वैकमेट कंपनी के पूर्वी साइड में खाली प्लॉट में छापेमारी कर चोरी का 80 कुंतल विटुमिन बरामद किया। इस दौरान पुलिस को देख पांच लोग प्लॉट की बाउंड्री फलांग कर भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर संभावित स्थलों पर तलाश क रही है। उन्होंने बताया कि बरामद तारकोल की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...