अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में की गई। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि 31 अक्टूबर तक अभियान संचालित होना है, ऐसे में जिन पैरामीटर्स पर अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है उनमें सुधार किया जाए ताकि जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। डीएम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि डीएमओ से समन्वय कर शहर में खाली भूखण्ड एवं कूलर व अन्य सामग्री में जलभराव होने की दशा में संबंधित स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए बाय लॉज लागू कराएं ताकि आमजन में डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों से बचने के प्रति जागरूकता के साथ ही शहर में स्वच्छता आ सके। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जो भी कमियां रह गई हैं। उन्हें दो दिन के अंदर पूर...