हापुड़, जुलाई 14 -- नगर के परतापुर चुंगी पर खाली प्लॉट में गंदगी का ढेर होने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका से गंदगी को हटाने की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अदनान ने बताया कि इस चुंगी से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। यहां पर एक स्कूल, फैक्ट्री समेत कारखाने है। गंदगी होने के कारण बीमारियों का भी खतरा अधिक बढ़ गया है। जिससे सांस लेने में भी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका स्वच्छता के प्रति नगर वासियों को जागरूक करती है, लेकिन खुद ही नगर पालिका इस ओर शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रही है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हो पाया, तो उच्च अधिकारियों से मिलकर इस बारे में शिकायत की जाएगी। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह...